अवनी लेखरा (Avani Lekhara) ने टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics 2020) में शूटिंग की महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल SH1 कंपटीशन में स्वर्ण पदक ( गोल्ड मेडल) अपने नाम किया है। पैरालिंपिक 2020 में भारत का यह पहला स्वर्ण पदक है। जिसे देश की बेटी अवनी लेखरा (Avani Lekhara) ने भारत को दिलवाया है। अवनी लेखरा (Avani Lekhara) अभी केवल 19 वर्ष की ही है, जिन्होंने फाइनल में 249.6 का स्कोर हासिल किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। अवनी लखेड़ा (Avani Lekhara) का यह स्कोर पैरालिंपिक खेलों में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी का है। अवनी लेखरा (Avani Lekhara) ने पहली बार ही पैरालिंपिक खेलों भाग लिया है। अवनी लेखरा (Avani Lekhara) पैरालिंपिक खेल में गोल्ड जीतने वालीं पहली भारतीय महिला बन गयी हैं।
Show Contents
अवनी लेखरा (Avani Lekhara) क्यों है चर्चा में ?
अवनी लेखरा (Avani Lekhara) ने टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics 2020) में शूटिंग की महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल SH1 कंपटीशन में स्वर्ण पदक ( गोल्ड मेडल) अपने नाम किया है। पैरालिंपिक 2020 में भारत का यह पहला स्वर्ण पदक है। जिसे देश की बेटी अवनी लेखरा (Avani Lekhara) ने भारत को दिलवाया है। अवनी लेखरा (Avani Lekhara) अभी केवल 19 वर्ष की ही है, जिन्होंने फाइनल में 249.6 का स्कोर हासिल किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। अवनी लखेड़ा (Avani Lekhara) का यह स्कोर पैरालिंपिक खेलों में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी का है। अवनी लेखरा (Avani Lekhara) ने पहली बार ही पैरालिंपिक खेलों भाग लिया है। अवनी लेखरा (Avani Lekhara) पैरालिंपिक खेल में गोल्ड जीतने वालीं पहली भारतीय महिला बन गयी हैं।
Phenomenal performance @AvaniLekhara! Congratulations on winning a hard-earned and well-deserved Gold, made possible due to your industrious nature and passion towards shooting. This is truly a special moment for Indian sports. Best wishes for your future endeavours.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लिखा, ‘शानदार प्रदर्शन अवनी लखेड़ा. कड़ी मेहनत के साथ स्वर्ण जीतने पर बधाई. आप इसकी पूरी हकदार थीं. आपके मेहनती स्वभाव और शूटिंग के प्रति जुनून के कारण संभव हुआ सोना. यह वास्तव में भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है. आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं .
बायोग्राफी | जीवनी | विकिपीडिया
पूरा नाम | अवनी लेखरा (Avani Lekhara) |
पिता का नाम (Father’s Name) | प्रवीण लेखरा |
माता का नाम (Mother’s Name) | श्वेता लेखरा |
कोच | चंदन सिंह |
जन्म (Date Of Birth) | 8 नवंबर 2001 |
जन्म स्थान (Birth Place) | रायपुर (जयपुर) |
गृहनगर (Hometown) | जयपुर ( Jaipur ) |
खेल ( Sport ) | पैरालिंपियन (Paralympian) |
Event | 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 |
देश (Country) | भारत (India) |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय (Indian) |
जाति (Caste) | हिन्दू |
अवनी लेखरा जीवनी (Avani Lekhara Biography) :-
अवनी लेखरा का जन्म 8 नवंबर 2001 को राजस्थान के रायपुर (जयपुर) में हुआ था । इनके पिता का नाम प्रवीण लेखरा तथा माता का नाम श्वेता लेखरा है । अवनी लेखरा (Avani Lekhara) भारत की रहने वाली है और ये का हिन्दू परिवार से आती है । अवनी लेखरा (Avani Lekhara) के कोच का नाम चन्दन सिंह है जो इनको काफी समय से कोच कर रहे है ।
अवनी लेखरा (Avani Lakheda) की क्वालिफिकेशन (Qualification) :-
अवनी लेखरा (Avani Lekhara) एक बहुत अच्छी एथलीट खिलाड़ी है इसके साथ ही ये लॉ (Law) की स्टूडेंट भी हैं, अवनी लखेड़ा (Avani Lakheda) यूनीवर्सिटी ऑफ राजस्थान, जयपुर से कानून की पढ़ाई कर रही हैं।
अवनी लेखरा विकलांग कैसे हुई (How did Avani Lakhera become handicapped) ?
अवनी लेखरा (Avani Lekhara) कभी बिल्कुल स्वस्थ थीं, लेकिन साल 2012 में अवनी अपने पिता के साथ कार में कहीं जा रही थी, लेकिन इसी दौरान उनकी कार किसी कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस कार एक्सीडेंट में अवनी के रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई थी, अवनी उस सड़क हादसे के बाद अपने पैरों पर कभी खड़ी हो नहीं पाई।
शूटिंग करियर की शुरुआत (Start of shooting career):-
अवनी लेखरा (Avani Lekhara) अपने शूटिंग करियर की शुरुआत राजस्थान के जयपुर के ही जगतपुर स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स (Jagatpur Sports Complex) से की थी। शूटिंग सीखने के 2 साल बाद ही यानी 2017 में अवनी लखेड़ा (Avani Lekhara) ने पहले इंटरनेशनल इवेंट (International Event) में भाग लिया। इसके साथ अवनी ने शूटिंग वर्ल्ड कप में भी भाग लिया है।
इसे भी पढ़े :- सुमित अंतिल का जीवन परिचय (Sumit Antil Biography)
Frequently Asked Questions about Avani Lekhara :-
कौन है अवनि लेखरा (Avani Lekhara Kaun Hai) ? | Who is Avani Lekhara ?
अवनि लेखरा भारतीय निशानेबाज़ है। जो पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वालीं चौथी भारतीय एथलीट है।
अवनि लेखरा की उम्र क्या है ? | Avani Lekhara’s Age ?
अवनि लेखरा की उम्र 20 वर्ष है। इनका जन्म 8 नवंबर 2001 को हुआ था।
अवनि लेखरा की जाति क्या है ? | Avani Lekhara’s Caste ?
अवनि लेखरा एक हिन्दू परिवार से आती है।
अवनि लेखरा का जन्म स्थान कहाँ है ? | Avani Lekharaa’s Birth Place ?
अवनि लेखरा (Avani Lekhara) का जन्म राजस्थान के जयपुर जिले में हुआ था।
अवनि लेखरा के पिता का नाम क्या है ? | Avani Lekhara’s Father’s Name ?
अवनि लेखरा (Avani Lekhara) के पिता का नाम प्रवीण लेखरा है।