कपिल सिब्बल का जीवन परिचय (Kapil Sibal Biography) | Kapil Sibal Wikipedia Biography in hindi

इस समय पंजाब में मचे बवाल से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी को असहज करने वाले कुछ सवाल उठाए हैं। कपिल  सिब्बल ने अपने एक बयान में कहा कि यह बिल्कुल स्पस्ट है कि  ‘हम G-23 हैं, निश्चित तौर पर जी हुजूर-23 नहीं हैं।. हम बात करते रहेंगे और अपनी मांगों को दोहराते रहेंगे। सिब्बल ने संगठनात्मक चुनाव कराने की मांग भी की है ।

कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) क्यों है चर्चा में ?

इस समय पंजाब में मचे बवाल से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी को असहज करने वाले कुछ सवाल उठाए हैं। कपिल  सिब्बल ने अपने एक बयान में कहा कि यह बिल्कुल स्पस्ट है कि  ‘हम G-23 हैं, निश्चित तौर पर जी हुजूर-23 नहीं हैं।. हम बात करते रहेंगे और अपनी मांगों को दोहराते रहेंगे। सिब्बल ने संगठनात्मक चुनाव कराने की मांग भी की है ।

बायोग्राफी | जीवनी | विकिपीडिया

पूरा नाम कपिल सिब्बल
जन्म 8 अगस्त 1948
जन्म स्थान जालंधर, पंजाब, भारत
उम्र 73
पिता हीरालाल सिब्बल
माता कैलाश रानी सिब्बल
राष्ट्रीयता भारतीय
जीवन संगी नीना सिब्बल (1973–2000) प्रमिला सिब्बल
विद्या अर्जन सेन्ट जॉन्स हाई स्कूल, चंडीगढ़ दिल्ली विश्वविद्यालय हार्वर्ड विश्वविद्यालय
पेशा अधिवक्ता
भाषा हिंदी , English
धर्म हिन्दू
संतान 2 पुत्र
वेबसाइट Official website

कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) का राजनीतिज्ञ करियर

राजनीतिज्ञ पद कार्यकाल
सांसद, राज्यसभा 5 जुलाई 2016-पदस्थ
कानून मंत्री, भारत सरकार 11 मई 2013 – 26 मई 2014
सूचना एवं संचार तकनीकी मंत्री 19 जनवरी 2011 – 26 मई 2014
मानव संसाधन विकास मंत्री, भारत सरकार 29 मई 2009 – 29 अक्टूबर 2012
विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री 23 मई 2004 – 22 मई 2009
पृथ्वी विज्ञान मंत्री 29 जनवरी 2006 – 22 मई 2009
सांसद, लोक सभा 10 मई 2004 – 16 मई 2014

 

कपिल सिब्बल का जीवन परिचय (Kapil Sibal Biography)

कपिल सिब्बल का जन्म 8 अगस्त 1948 को जालंधर, पंजाब, में  हुआ था । इनके पिता का नाम हीरालाल सिब्बल तथा माता का नाम कैलाश रानी सिब्बल है । इनके पिता पेशे से मशहूर वकील थे जिनको भारत सरकार द्वारा 2006 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया ।

कपिल सिब्बल की शिक्षा (Kapil Sibal’s education):-

सिब्बल का जन्म एक प्रतिष्ठित वकील से हुआ था और उनका पालन-पोषण पंजाब राज्य, उत्तर-पश्चिमी भारत में हुआ था । वह अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए 1960 के दशक के मध्य में दिल्ली चले गए और 1970 के दशक की शुरुआत में दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास और कानून की डिग्री पूरी की । उन्होंने 1977 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी , कैम्ब्रिज , मैसाचुसेट्स से कानून की डिग्री भी हासिल की ।

कपिल सिब्बल का करियर (Kapil Sibal Career):-

1973 में, भारत की सिविल सेवा में शामिल होने के प्रस्ताव को अस्वीकार करने के बाद , सिब्बल ने अपना स्वयं का कानून अभ्यास स्थापित किया। उन्होंने एक बेहद सफल कानूनी करियर बनाया जिसमें 1989-90 में भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के रूप में नियुक्ति शामिल थी। 1993 में उन्होंने लोकसभा (भारतीय संसद के निचले सदन) में महाभियोग की कार्यवाही के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का सफलतापूर्वक बचाव किया । 1995 और 2002 के बीच उन्होंने भारत के सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में तीन बार कार्य किया।

सिब्बल को संवैधानिक कानून के विशेषज्ञ के रूप में जाना जाने लगा । उस प्रतिष्ठा के आधार पर, उन्हें 1998 में बिहार राज्य से कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्यसभा (भारत की संसद के ऊपरी सदन) के लिए नामित किया गया था । 2000-02 में उन्होंने वहां कांग्रेस की संसदीय सदस्यता के सचिव के रूप में कार्य किया। उन्होंने 2004 के लोकसभा चुनाव में एक सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया और दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के एक निर्वाचन क्षेत्र में जीत हासिल की । वह 2009 में उस निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुने गए थे।

 

इसे भी पढ़े :- सुमित अंतिल का जीवन परिचय (Sumit Antil Biography)

                    रिया डाबी का जीवन परिचय (Ria Dabi Biography)

 

Frequently Asked Questions about Kapil Sibal :-

 

कौन है कपिल सिब्बल (Kapil Sibal Kaun Hai) ? | Who is Kapil Sibal ?

कपिल सिब्बल कांग्रेस वरिष्ठ राजनेता है।

कपिल सिब्बल की उम्र क्या है ? | Kapil Sibal’s Age ?

कपिल सिब्बल की उम्र 73 वर्ष है। इनका जन्म 8 अगस्त 1948 को हुआ था।

कपिल सिब्बल की जाति क्या है ? | Kapil Sibal’s Caste ?

कपिल सिब्बल एक हिन्दू परिवार से आती है।

कपिल सिब्बल का जन्म स्थान कहाँ है ? | Kapil Sibal’s Birth Place ?

कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) का जन्म , पंजाब के जालंधर में हुआ था।

कपिल सिब्बल के पिता का नाम क्या है ? | Kapil Sibal’s Father’s Name ?

कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) के पिता का नाम हीरालाल सिब्बल है।

 

 

Leave a Comment