Rakesh Jhunjhunwala Death, Age, Caste, Wife, Children, Family, Biography in Hindi 2022

मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला(Rakesh Jhunjhunwala) का 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया, रविवार (14 अगस्त) को  झुनझुनवाला को सुबह 6:45 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित थे।

राकेश झुनझुनवाला का निधन(Rakesh Jhunjhunwala Death ):-

मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला(Rakesh Jhunjhunwala) का 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया, रविवार (14 अगस्त) को  झुनझुनवाला को सुबह 6:45 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित थे।

बीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उन्हें अस्पताल में मृत लाया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने झुनझुनवाला के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

उन्होंने लिखा, “राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे। जीवन से भरपूर, मजाकिया और अंतर्दृष्टिपूर्ण, वह वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए। वह भारत की प्रगति के बारे में भी बहुत भावुक थे। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना ।

 

राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय (Rakesh Jhunjhunwala Biography:-

दोस्तों आज मैं बात करने जा रहा हूँ भारतीय share market के king, warren buffet of india के नाम से प्रसिद्ध राकेश झुनझुनवाला वाला के बारे में जिन्होंने सिर्फ पांच हज़ार रुपए से शुरुआत की थी और आज के समय में वे करीब सोलह हज़ार करोड़ के मालिक बन चुके हैं। आज हाल कुछ यूँ है कि राकेश अपने अकेले के दम पर market में उथल पुथल करवा सकते हैं क्योंकि बहुत सारे investor उन्हीं के नक्शे कदम दम पर बाज़ार में अपना दांव लगाते हैं। उन्होंने अपनी strategy से खुद को इन मुकाम पर ला खड़ा किया है कि उन्हें भारत के सबसे धनी व्यक्तियों में शामिल किया जाता है। वे मौजूदा समय में भारत के 53वें सबसे धनी व्यक्ति है।
तो चलिए दोस्तों बिना ज़्यादा समय लिए हम जानते हैं कि आखिर कैसे राकेश झुनझुनवाला ने पांच हज़ार रुपए से सोलह हज़ार करोड़ तक का सफर तय किया।

Biography |Net Worth| Wikipedia

पूरा नाम (Real Name) राकेश झुनझुनवाला
उप नाम (Nickname) बिग बुल ,भारत का वारेन वफ़ेट
जन्म तारीख (Date of Birth) 5 जुलाई 1960
जन्म स्थान (Birth place) हैदराबाद, तेलंगाना, भारत
उम्र (Age ) 60 वर्ष
निधन की तारीख (Date of Death ) 14 अगस्त 2022
निधन का स्थान (Place of Death ) कैंडी अस्पताल ,मुंबई
कॉलेज(College ) सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई
विश्वविद्यालय(University ) इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया
शिक्षा (Education ) बी कॉम और चार्टर्ड एकाउंटेंट
व्यवसाय  (Profession) निवेशक, व्यापारी, व्यवसायी, चार्टर्ड एकाउंटेंट
राष्ट्रीयता (Nationality ) भारतीय
कुल संपत्ति (Net Worth) $4.3 बिलियन

 

कौन है राकेश झुनझुनवाला (Who is Rakesh Jhunjhunwala)?

राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई के एक मारमारवाड़ी परिवार में हुआ था। उनके पिता एक income tax officer थे जिन्हें share market में भी काफी रूचि थी। वे अक्सर हफ्ते एक बार अपने दोस्तों के साथ share से संबंधित बाते करते रहते थे।

तभी एक दिन करीब चौदह साल की उम्र में राकेश ने अपने पिता से पुछा कि share market क्या होता है तब उन्होंने कहा कि बेटा share market को समझना इतना आसान नहीं है, news paper पढ़ा करो उसमें हर रोज़ अलग अलग कंपनियों के बारे में जानकार दी होती है share market में पैसा invest करने से पहले हमें company के उतार-चढ़ाव को जानना चाहिए। अपने पिता के कहने के अनुसार वह अलग अलग कंपनियों के news से update रहने लगे और जब उन्हें ठीक ठाक knowledge हो गया तब उन्होंने अपने पिता से share market में आने की इच्छा जताई लेकिन उनके पिता ने उन्हें तुरंत मना कर दिया। उन्होंने कहा कि पहले अपनी professional पढ़ाई पूरी कर लो उसके बाद तुम्हारा जैसा मन हो वैसा करना।

राकेश झुनझुनवाला की शिक्षा (Rakesh Jhunjhunwala Education):-

राकेश झुनझुनवाला ने आगे चलकर उन्होंने Sydenham College of Commerce and Economics से अपनी graduation की पढ़ाई पूरी की और फिर वे एक chartered accountant बन गए दोस्तों राकेश ने अपनी professional पढ़ाई पूरी कर ली थी। अब समय था market में उतरने का लेकिन उस समय उनके pass invest करने के लिए कुछ खास पैसे नहीं थे।

राकेश झुनझुनवाला की शेयर बाजार यात्रा

उन्होंने अपना पहला investment पांच हज़ार रुपए का किया। उस समय BSE Sensex एक सौ पचास पर था लेकिन उन्होंने अपना पहला बड़ा मुनाफा 1986 में कमाया वो भी कैसे आज यह मैं आपको बताता हूं उन्होंने tata tea company के पांच हज़ार शेयर, 43/Share से खरीदे और फिर उसे सिर्फ तीन महीने बाद ही उन्होंने 143/Share पर बेच दिए।
जिसकी वजह से उन्हें पांच lakh रुपए का profit हुआ आगे भी अपने mind को use कर उन्होंने 1986 से 1992 के बीच करीब 50 lakh रुपए कमा लिए और फिर अगले कुछ दिनों में उनकी संपत्ति करोड़ों में हो गई लेकिन उनके life का सबसे बड़ा turning point, 2002- 2003 में आया जब उन्होंने title company के छह करोड़ share को तीन रुपए प्रति share के हिसाब से खरीदा और बाद में उस share का rate बढ़कर तीन सौ नब्बे रुपए हो गया। जिससे राकेश झुनझुनवाला को करीब इक्कीस सौ करोड़ का फ़ायदा हुआ।

दोस्तों ऐसा नहीं है कि वे हमेशा फ़ायदे में ही रहे हैं उन्हें बहुत बड़े-बड़े नुकसान भी झेलने पड़ चुके हैं दिसंबर 2011 में उन्होंने जिन बड़ी कंपनियों में invest लिया था उनमें से ज़्यादातर कंपनियों के share काफी तेजी से निचे गिरे। लेकिन उन्होंने अपना दिमाग चलाते हुए 2012 में ही उस loss को recover कर लिया और अभी हाल ही में note बंदी की वजह से भी उन्हें अच्छा खाशा loss हुआ।

राकेश झुनझुनवाला की नेट वर्थ (Rakesh Jhunjhunwala net worth)

 

कुल संपत्ति (Net Worth 2021) $4.2 बिलियन
कुल संपत्ति रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees) 31320 करोड़ रुपये
महीने की आय (Monthly Income And Salary) 100 करोड़ +
वार्षिक आमदनी(Annual  Income) 1120 करोड़ +

आज के समय में राकेश झुनझुनवाला की net worth करीब 16000 करोड़ रुपए हैं और आज वे भारत के तिरपन वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। झुनझुनवाला का एक ही मंत्र है “bye right and hold tight ” सही share खरीदे और उसे patients के साथ hold करें क्योंकि share market में अगर आपने जल्दबाज़ी दिखाई तो नुकसान तो होना पक्का है।

राकेश investor होने के अलावा APPTECH limited और हंगामा digital media के chairman man भी है। दोस्तों राकेश झुनझुनवाला ने अपनी मेहनत और काबिलयत के दम पर जो मुकाम हासिल कर लिया था वह आज उन्हें tv पर जाकर बताने की ज़रूरत नहीं है। उनकी life हम सभी के लिए एक दिलचप्स है और खासकर उनके लिए जिनको लगता है कि पैसे के अभाव में और सफल नहीं हो सकते।

 

Read More:

  1. Conor McGregor: Biography, Death, Net worth, Age, Family, Girlfriend
  2. 2. Addison Rae: Biography, Net worth, Age, Family, Education, Boyfriend

 

Leave a Comment