रिया डाबी जीवनी (Ria Dabi Biography) | Ria Dabi Wikipedia Biography in hindi

यूपीएससी के सिविल सर्विसेज एग्जाम 2020 (upsc civil services exam 2020) के परिणामों  घोषित हो गए है जिसमे  शुभम कुमार इस एग्जाम में टॉप किया है उन्होंने इस एग्जाम में  AIR 1 Rank हासिल की है । वहीं जागृति अवस्थी इस लिस्ट में सेकंड पोजीशन पर आई हैं। इस लिस्ट में आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) की बहन रिया डाबी का नाम भी शामिल है । रिया डाबी ने यूपीएससी (Ria Dabi UPSC) के सिविल सर्विसेज एग्जाम 2020 में 15वीं रैंक हासिल की है ।

रिया डाबी (Ria Dabi ) क्यों है चर्चा में ?

यूपीएससी के सिविल सर्विसेज एग्जाम 2020 (upsc civil services exam 2020) के परिणामों  घोषित हो गए है जिसमे  शुभम कुमार इस एग्जाम में टॉप किया है उन्होंने इस एग्जाम में  AIR 1 Rank हासिल की है । वहीं जागृति अवस्थी इस लिस्ट में सेकंड पोजीशन पर आई हैं। इस लिस्ट में आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) की बहन रिया डाबी का नाम भी शामिल है । रिया डाबी ने यूपीएससी (Ria Dabi UPSC) के सिविल सर्विसेज एग्जाम 2020 में 15वीं रैंक हासिल की है ।

बता दे की टीना  डाबी  2016 की यूपीएससी टॉपर है जो अभी कुछ समय पहले काफी चर्चा में रही थी । टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने  23 वर्ष की उम्र में UPSC एग्‍जाम क्लियर किया है । उन्‍होंने यह कामयाबी अपने पहले अटेम्‍प्‍ट में ही हासिल कर ली है ।

बायोग्राफी | जीवनी | विकिपीडिया

पूरा नाम रिया डाबी (Ria Dabi )
पिता का नाम (Father’s Name) जसवंत डाबी
माता का नाम (Mother’s Name) हिमानी डाबी
शिक्षा कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, नई दिल्ली
जन्म (Date Of Birth) 27 अगस्त 1998
जन्म स्थान (Birth Place) भोपाल, मध्य प्रदेश,
गृहनगर (Hometown) भोपाल
प्रेरणा पिता ,बहन
उम्र  23 वर्ष
देश (Country) भारत (India)
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय (Indian)
जाति (Caste) हिन्दू

रिया डाबी जीवनी (Ria Dabi Biography) :-

रिया डाबी का जन्म 27 अगस्त 1998 को भोपाल, मध्य प्रदेश में हुआ था ।  रिया डाबी इस समय 23 वर्ष की है । इनके पिता का नाम जसवंत डाबी तथा माता का नाम हिमानी डाबी है । रिया डाबी (Ria Dabi ) भारत की रहने वाली है और ये का हिन्दू परिवार से आती है । रिया डाबी (Ria Dabi ) की शिक्षा कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, नई दिल्ली से हुई है । रिया डाबी को  UPSC की तैयारी करने की प्रेरणा अपनी बड़ी बहन टीना डाबी से मिली है जो 2016 की UPSC टॉपर भी रह चुकी है ।

रिया डाबी की पढ़ाई (ria dabi education) :

रिया डाबी की पढ़ाई नई दिल्ली से ही हुई है। जबकि रिया डाबी ने ग्रेजुएशन लेडी श्रीराम कालेज से की है। ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद  रिया ने सिविल सर्विसेज एग्जाम(Civil Service Exam ) की तैयारी शुरू कर दी थी । इसके लिए रिया डाबी ने कोचिंग जाना शुरू कर दिया और खूब जमकर पढाई की । रिया डाबी ने अपनी सिविल सर्विसेज की एग्जाम की तैयारी के लिए हर दिन लगभग 10 घंटे तक पढ़ाई की थी  इसका ही परिणाम है कि उनका चयन यूपीएससी की सिविल सर्विस एग्जाम 2020 में हुआ है ।

इसे भी पढ़े :- सुमित अंतिल का जीवन परिचय (Sumit Antil Biography)

Leave a Comment