सुधा चंद्रन एयरपोर्ट पर हर बार रोके जाने से दुखी , PM मोदी से की अपील | Sudha Chandran Biography in Hindi

अभिनेत्री व डांसर सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) क्यों है चर्चा में ?

सुधा चंद्रन जो कि टीवी और फिल्म जगत की एक मशहूर अभिनेत्री व डांसर है। उनका हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुधा चंद्रन पीएम मोदी से अपील कर रही है और अपना दर्द बयां करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में सुधा चंद्रन पीएम मोदी से अपील कर रही हैं कि वह सीनियर सिटीजन के लिए एक कार्ड जारी कर दें ताकि जब भी वह हवाई यात्रा करें तो एयरपोर्ट पर उन्हें चेक इन और चेक आउट करते समय किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

Sudha Chandran Biography in Hindi
Image Credit : Sudha Chandran instagram
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sudhaa Chandran (@sudhaachandran)

बायोग्राफी | जीवनी | विकिपीडिया

पूरा नाम सुधा चन्द्रन
जन्म (Date Of Birth) 27 सितंबर 1965
जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई, महाराष्ट्र भारत
उम्र 56 वर्ष (2021 तक)
पेशा अभिनय व नृत्य
देश (Country) भारत (India)
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय (Indian)
जाति (Caste) हिन्दू
वैवाहिक स्थिति शादीशुदा
पति रवि डैंग
विवाह 1994
कद 5.7 फीट
प्रसिद्द किरदार यामिनी रहेजा (नागिन)
पिता के डी चंद्रन
पुरस्कार नेशनल फिल्म अवार्ड
गोल्डन पेटल अवार्ड फॉर बेस्ट कॉमिक रोल
नंदी स्पेशल जूरी अवार्ड
इंडियन टेलीविज़न अकादमी अवार्ड्स फॉर बेस्ट एक्ट्रेस इन नेगेटिव रोल

सुधा चंद्रन का जीवन परिचय (Sudha Chandran Biography)

अभिनेत्री सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) का जन्म 27 सितम्बर 1964 को भारत के केरल राज्य के एक सामान्य परिवार में हुआ। इनके पिता का नाम के डी चंद्रन है। बचपन में ही सुधा चंद्रन की नृत्य के प्रति काफी रुचि थी, यही वजह हैं कि उन्होंने मात्र 3 वर्ष की आयु से ही भारतीय शास्त्रीय नृत्य का अभ्यास करना शुरू कर दिया था।

वे स्कूल में पढ़ाई के बाद नृत्य का अभ्यास करती थी, सुधा चंद्रन ने 16 वर्ष तक आयु में ही 70 से अधिक स्टेज शो कर लिए लिए थे। उनकी पहचान भारतनाट्यम की एक अच्छी कलाकार के रूप में होने लगी थी।

सुधा चंद्रन की जीवनी Sudha Chandran Biography in Hindi
Image Credit: Sudha Chandran instagram

 

 

 

इसे भी पढ़े :- सुमित अंतिल का जीवन परिचय (Sumit Antil Biography)

                    रिया डाबी का जीवन परिचय (Ria Dabi Biography)

                    कपिल सिब्बल का जीवन परिचय (Kapil Sibal Biography)

Leave a Comment