सुमित अंतिल का जीवन परिचय (Sumit Antil Biography) | Sumit Antil Wikipedia Biography in hindi

सुमित अंतिल (Sumit Antil) क्यों है चर्चा में ?

जैवलिन थ्रो में सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने भाला फेंक में नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक डाल दया है । सुमित F64 फाइनल कैटिगरी में शाम के समय भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरे थे। इससे पहले सुबह जैवलिन थ्रो की AF 46 स्पर्धा में देवेंद्र झझारिया और सुंदर सिंह गुर्जर ने दो मेडल एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे ।

सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने शाम को अपनी स्पर्धा में जिस दूरी का भाला फेंका है उसने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड और गोल्ड मेडल दोनों ही भारत के नाम कर दिए । सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने इस दौरान तीन बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने सबसे पहले 66.95 मीटर, दूसरी बार 68.08 मीटर और फिर 5वीं और आखिरी बार 68.55 मीटर का भाला फेंककर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है । सुमित (Sumit Antil) की इस स्वर्ण पदक की बदौलत अब तक भारत के मेडल की कुल संख्या 7 हो गई है। जिनमे 2 गोल्ड , 4 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज शामिल है ।

बायोग्राफी | जीवनी | विकिपीडिया

पूरा नामसुमित अंतिल (Sumit Antil)
जन्म06 जुलाई 1998
जन्म स्थानहरियाणा ( सोनीपत)
उम्र23 वर्ष
राष्ट्रीयताभारतीय
पहचानParalympic finals 2020 Tokyo Gole Medal
व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठविश्व रिकॉर्ड 68.55 मीटर (2021)
खेल पैरा-एथलेटिक्स
पदक वर्गभाला फेंक F64 ( Gole Medal )

Leave a Comment