ए. आर. रहमान (A. R. Rahman) ऐसे पहले भारतीय हैं
image credit : twitter
जिन्हें ब्रिटिश भारतीय फिल्म "Slum Dog Millionaire." में उनके संगीत के लिए दो ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त हुए है।
एक समय ऐसा था जब A. R. Rahman के पास पढाई के लिए पैसे भी नहीं थे।
रहमान जब नौ वर्ष के ही थे तब उनके पिता का देहांत हो गया।
स्कूल में कम उपस्थिति और पैसे की तंगी के कारण 15 वर्ष की उम्र में रहमान को स्कूल छोड़ना पड़ा
घर की माली हालत ठीक ना होने के कारण अपने परिवार के वाद्ययंत्र को बेचना पड़ा।
रहमान ने अपने हुनर को अपना हथियार बनाया और आज दुनिया के तमाम बड़े संगीत स्कूलों में रहमान को पढ़ाया जाता है।
Know More Click On