अडानी ग्रुप (Adani Group) की एक कंपनी जसका नाम अडानी वि
ल्मर (Adani Wilmar) है जो अभी हाल में लिस्ट हुई है
image credit : twitter
अडानी विल्मर (Adani Wilmar) ने कोहिनूर राइस ब्रांड (Kohinoor Rice Brand) को खरीद लिया है।
इसका मालिकाना हक स्विटजरलैंड की एक कंपनी Mccormick के पास था।
यह सौदा कितने में हुआ है, इसका खुलासा नहीं किया गया है।
कंपनी का कहना है कि इस अधिग्रहण से उसे कोहिनूर ब्रांड बासमती चावल के साथ-साथ
रेडी टु कुक, रेडी टु ईट और भारत में कोहिनूर ब्रांड के दूसरे पोर्टफोलियो पर एक्सक्लूसिव राइट मिल जाएंगे।
अडानी ग्रुप खाद्यान्न बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहता है।
कंपनी के रेवेन्यू में अभी इस सेगमेंट की करीब 11 फीसदी हिस्सेदारी है।
अडानी विल्मर फॉर्च्यून (Fortune) ब्रांड से खाद्य तेल और खाने पीने के दूसरे प्रॉडक्ट बनाती है।
Know More Click On