जाने दिव्या खोसला कुमार की नेट वर्थ के बारे में
दिव्या खोसला एक अभिनेता, निर्देशक और कोरियोग्राफर के रूप में जानी जाती है।
दिव्या खोसला के पति भूषण कुमार है जो टी-सीरीज
(T-Series) कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर है।
दिव्या खोसला कुमार की शुद्ध संपत्ति $1.5 मिलियन से $10 मिलियन डॉलर है
दिव्या खोसला कुमार की कुल संपत्ति 2017 में 11.21 करोड़ रुपये आकि गयी है।
उनके पति भूषण कुमार की कुल संपत्ति लगभग 350 करोड़ रुपये है।
दिव्या ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 2004 की फिल्म “अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो” से एक अभिनेत्री के रूप में की थी।
दिव्या खोसला के बारे
में और जानने के लिए
क्लिक कीजिए