जानिए दिल्ली के नए उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बारे में
image credit : twitter
अभी हाल ही में कुछ समय पहले ही "विनय कुमार सक्सेना" को दिल्ली (Delhi) के नए उपराज्यपाल (lieutenant governor) के रूप में नियुक्त किया गया है ।
image credit : twitter
इसके पहले विनय सक्सेना भारत में ही खादी और ग्रामोद्योग (Khadi and Village) आयोग (KVIC)के Chairman थे।
विनय सक्सेना के KVIC के चेयरमैन बनने के बाद खादी इंडस्ट्रीज़ मे एक क्रांति आयी ।
इनकी योजनाओ के कारण खादी उद्दोग में 5 साल में ही लगभग 62 % की वृद्धि हुई।
खादी के विकास में विनय सक्सेना का महतावपूर्ण योगदान रहा और अपने कार्यकाल में खादी को नयी उचाइयाँ प्रदान की
विनय सक्सेना (Vinay Saxena) का जन्म 23 मार्च, 1958 को हुआ था ।
विनय सक्सेना कानपुर विश्वविद्यालय से अपने ग्राजुएशन की शिक्षा प्राप्त किया है ।
वर्तमान मे विनय सक्सेना को दिल्ली का नया उपराज्यपाल (Delhi new LG) घोषित किया गया है।
If you want to stay updated in your life and earn money online then definitely join our telegram channel
Know More Click On