कौन हैं विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड लाने वाली मुक्केबाज़ निख़त ज़रीन
image credit : twitter
भारत की निख़त ज़रीन ने 52 किलो भार वर्ग में महिलाओं की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया है.
image credit : twitter
उन्होंने इस्तांबुल में खेले जा रहे निर्णायक मुक़ाबले में थाईलैंड की जिटपोंग जुटामस को शिकस्त दी.
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की " निखत जरीन " ने थाईलैंड की मुक्केबाज "जुतामास जितपोंग" के खिलाफ 5-0 की एक तरफा जीत हासिल की।
बुधवार को उन्होंने ब्राज़ील की कैरोलिना डी अलमैडा को हराकर फ़ाइनल मुक़ाबले में जगह बनाई थी. 25 वर्षीय ज़रीन जूनियर वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं
इसके साथ ही निख़त ज़रीन वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर बन गई हैं.
उनसे पहले मैरी कॉम, सरिता देवी, जेन्नी आरएल और लेखा केसी ये खिताब पा चुकी हैं.
निखत जरीन का जन्म तेलंगाना के निजामाबाद में 14 जून 1996 को हुआ।
पिता मुहम्मद जमील अहमद और माता परवीन सुल्ताना के घर में जन्मी इस भारतीय स्टार ने 13 साल की उम्र में बाक्सिंग ग्ल्बस को हाथों बांधा था।
भारतीय मुक्केबाजी की लीजेंड एमसी मैरीकाम को जरीन अपना आदर्श मानती हैं।
उनके खेल से प्रेरणा लेने वाली इस मुक्केबाज ने अपने आदर्श की तरह ही भारत को विश्व मुक्केबाजी महिला चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल दिलाया।
If you want to stay updated in your life and earn money online then definitely join our telegram channel
Know More Click On